Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

हाई स्कूल के दो शिक्षकों में मारपीट, छात्रों ने बीच-बचाव किया

  नालंदा रामबाबू हाई स्कूल के दो शिक्षकों में मारपीट, छात्रों ने बीच-बचाव किया

नालंदा - नालंदा के हिलसा कस्बे के रामबाबू हाई स्कूल में सोमवार को एक असामान्य घटना घटी, जब स्कूल के दो शिक्षक आपस में ही भिड़ गए। यह घटना स्कूल परिसर में मौजूद लोगों की आंखों के सामने हुई, जब शिक्षक आपस में गाली-गलौज और मारपीट करने लगे। बच्चों और अन्य शिक्षकों की मौजूदगी में हुआ यह विवाद तब खत्म हुआ, जब छात्रों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मारपीट को शांत कराया।


वायरल हुए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों शिक्षक एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसा रहे थे और अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया, जिसके बाद शिक्षकों के इस अनुचित व्यवहार की खूब आलोचना हो रही है। इस घटना से स्कूल प्रशासन और स्थानीय लोग भी हैरान हैं और सवाल उठा रहे हैं कि ऐसे शिक्षकों से बच्चों की पढ़ाई पर क्या असर पड़ेगा।

स्थानीय प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है और शिक्षा विभाग द्वारा इस पर कार्रवाई किए जाने की भी उम्मीद है।

Post a Comment

0 Comments