Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

ट्रैक्टर की ठोकर से मौ#त- 5 घंटे तक सड़क जाम रखा गया

ट्रैक्टर की ठोकर से मौत- 5 घंटे तक सड़क  जाम रखा गया

( prime news reporter )  बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के रतवारा देवीपुर वार्ड  13 में मंगलवार की सुबह 8:30 बजे एक ट्रैक्टर और अपाचे के बीच टक्कर हुई.  जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई. मृतक की पहचान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पटदौरा निवासी स्वर्गीय रामाश्रय दास के पुत्र सुशील दास 22 वर्ष के रूप में की गई है. बता दे कि ट्रैक्टर रतवारा चौक से बोहा चौक की तरफ जा रहा था. इसी दौरान बोहा से आ रहे अपाचे चालक सुशील दास उससे टकरा गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार पिता के ना होने के कारण वह अपने नाना के घर हुमायूंपुर पंचायत के रतनपुरा गांव में बचपन से ही रहा करता था. इसको ले स्थानीय लोगों द्वारा बोहा से गोसाईपुर मुख्य सड़क को 5 घंटे तक जाम रखा गया. स्थानीय थाना से एस आई रवि रंजन कुमार एवं पीएसआई सोनेलाल कुमार ने जाकर समझाया बुझाया. इसके बाद सड़क जाम हटाया गया. सड़क जाम करने वालों की मुख्य मांग थी कि मृतक को मुआवजा दिया जाए तथा चालक की गिरफ्तारी की जाए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं ट्रैक्टर बाजपट्टी थाना पर लगा हुआ है

Post a Comment

0 Comments