Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

52 कि०ग्रा० गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

 52 कि०ग्रा० गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार



दिनांक-18.11.2024 को वादी पु०अ०नि० साकेन्द्र कुमार को आसूचना प्राप्त हुई कि एक गांजा तस्कर ग्रे रंग का मारूती सुजुकी कपनी की CIAZ कार रजि० नं०-BR01CY7531 से नेपाल से गांजा लेकर मेजरगंज थाना के माधोपुर बॉर्डर से होते हुए सीतामढ़ी गुजरने वाला है। प्राप्त सूचना के आलोक में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर सीतामढ़ी के निर्देशानुसार यादी सशस्त्र बल के साथ पुलिस वाहन से जैसे ही माधोपुर बलुआ मोड के पास पहुँचे तो एक बाईक पर दो व्यक्ति बड़ी तेजी से पुलिस वाहन के बगल से निकले तथा उनके पिछे ग्रे रंग का कार था जिसे रास्ता अवरूद्ध कर कार को रोका गया। एवं उपलब्ध दल बल के साथ घेराबंदी कर कार चालक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम लबिन्द्र राय उर्फ लखन पे० सोने लालन राय सा० संग्रामपुर वार्ड नं०-०७ थाना सोनबरसा जिला सीतामढ़ी बताया। तथा कार का तलाशी लेने पर पिछे वाला सीट के पिछे एक बॉक्स जो नट बॉल्ट से ढका हुआ था, जिसमें गाँजा छुपाकर रखा हुआ था। जिसे अंबलाधिकारी के समक्ष नट बोल्ट खोलकर प्लेट को हटाया गया तो उसमें लाल एवं काले रंग के पोलोधिन के भीतर छिपाकर रखा हुआ अलग-अलग 12 बंडल में बंधा हुआ गाँजा जैसा मादक पदार्थ पाया गया। जिसे वजन करने पर कुल 52कि०ग्रा० बरामद हुआ, जिसे विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया। उक्त गिरफ्‌तार व्यक्ति द्वारा अपने भागे हुए अन्य सहकर्मियों का नाम 1. बब्लू कुमार पे० शंकर नहतो सा० फुलकाहा थाना भुतही 2 तनीश कुमार पे० संजीव पूर्वे सा० भलूआहा थाना सोनबरसा दोनों जिला सीतामढ़ी तथा 3. नेपाल के अज्ञात आपूर्तिकर्ता बताया गया। पकडाये अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। जिस संदर्भ में मेजरगंज थाना कांड सं0-390/24 दिनांक-1811.24 धारा-317 (5) बी०एन० एस० एवं 8/20 (b) (ii) (c) दर्ज कर अग्रत्तर कार्रवाई की जा रही है। फिरार अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु छापामारी की जा रही है।


Post a Comment

0 Comments