छठ घाट पर हुई 17 वर्ष के युवक की निर्मम हत्या
( PRIME NEWS REPORTER ) बाजपट्टी: थाना क्षेत्र के मधुरापुर पंचायत संधवारा गांव निवासी अमरदीप कुमार की छठ घाट पर चाकू मार कर हत्या कर दी गई.इसको ले मृतक की माता चिंता देवी ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें संधवारा वार्ड चार निवासी रूपेश कुमार, विवेक कुमार एवं हरिश्चंद्र मंडल को नामजद अभियुक्त बताया गया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है किरूपेश कुमार अमरदीप के बहन की फोटो फेसबुक पर लोड किया था. इसको लेकर जब वह घाट पर रात में रुका था. तब रात के 2:00 बजे चाय पीने के लिए पास के फुलेश्वरी घाट पर गया था. जहां उसकी मुलाकात रूपेश से हो गई. इसी पर कहा सुनी हुई तब वहां मौजूद आरोपी रूपेश, उसका भाई विवेक एवं उसके पिता हरिश्चंद्र मंडल ने मिलकर अमरदीप की हत्या कर दी.
उसकी मां ने बताया कि अमरदीप दिल्ली में अपने पिता के साथ रहकर होटल चलाता था. 3 नवंबर को वह अपने घर छठ के लिए आया था. उसके पिता उमेश मंडल अभी भी दिल्ली में ही थे. मृत्यु की खबर सुनकर वह भागे भागे आ रहे हैं.
- उमेश मंडल के तीन पुत्र एवं दो पुत्री हैं.जिसमें अमरदीप उम्र 17 साल सबसे बड़ा था इसके बाद इसका एक भाई अभिषेक कुमार मात्र 4 साल का है. तीन बहन में से रागिनी की शादी हो चुकी है जबकि रेनू 19 वर्ष की है तथा सजनी 16 वर्ष की है. सभी के परिवार चलाने की जिम्मेवारी अब पिता के ऊपर आ गई है. अमरदीप पिता का काम करने में पूरी मदद किया करता था. घर में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है जबकि मृतक की मां और बहन खून के बदले खून की मांग कर रहे हैं. सभी आरोपी अपना घर बंद करके फरार है.
पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पोस्टमार्टम से आने के बाद शव को आरोपी के घर के सामने रखकर सभी ने आरोपी को पकड़े जाने की मांग की. खबर लिखे जाने तक सभी आरोपी के घर पर ही थे. थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सरोज कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है फेसबुक पर फोटो डालने के मामले को लेकर यह विवाद उठा जिसमें यह हत्या हुई है. वहीं पुपरी डीएसपी अतनु दत्त ने कहा कि पुलिस मामले की काफी तत्परता से जांच कर रही है जिसमें उन्हें पूरा विश्वास है कि जल्द से जल्द आरोपियों को पुलिस गिरफ्त में ले लेगी.
#chhathghateveryoungmanmurder #chhathcelebrationturnedtragic #justiceforvictim #shockingincident #crimeagainstyouth #investigationsongoing #familydemandsjustice #chhathfestival #biharnews #indianevents #socialmediaoutrage #lawandorderconcerns #safetyconcerns #prayersforthefamily #chhathrituals #heartbreakingloss #tragedystrikes #grievingcommunity #needforsecurity #demandingaccountability
#toi #hindustantimes #aaj #dainikjagran #dainikbhaskar #amarujala #jansatta #hindustan #prabhatkhbar #aaj #awaj #economictimes #ayodhyatimes
#trendingnews #viralblogs #viralvlogs #indianews
#aajtak #zeenews #ndtv #cnbcawaz #bbchindi
LIVECITIES #NEWS1HINDUSTAN #CITYNEWS #SAMACHAR #NEWS #VIRAL #BLOGNEWS #NEWSBIHARTIMES #SITAMARHILIVE #NEWS18 #BBCAAPTAK #BNPU #ANINEWS #SITAMARHITIMES #SAMARTHTIMES #BAJPATTIINKHABAR #SALMANSAGAR #99BIHAR #SITAMARHIPRIMENEWS #BAJPATTI#dhamalindianews #puprinews #JANKINEWS
#SHARDASINHA #NARENDRAMODI #SHARDASINHAKEGEET #CHHATHGEET #CHHATHPUJAKEGANE #SHARDASINHALOKGEET
0 Comments