Tvs एजेंसी के पूर्व मालिक पर चली गो/ली... स्थिति गंभीर। जांच में जुटी पुलिस
बैरगनिया : थाना क्षेत्र के पनटक्की गांव में रात के 12:00 बजे जब सभी सो रहे थे तभी व्यवसाई मनोज कुमार गुप्ता के ऊपर कुछ अज्ञात लोगों ने गोली से फायरिंग कर दी. ग्रामीणों के अनुसार यह गोली खिड़की से चलाई गई थी जो सोए हुए मनोज के रीढ की हड्डी में लगी. 10 वर्ष पहले वह टीवीएस एजेंसी का शोरूम चलाया करता था. अपने तीन भाइयों में वह सबसे छोटा है. स्थिति नाजुक होने के कारण उसका इलाज सीतामढ़ी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. जहां अभी तक होश नहीं आया है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. स्थानीय थाने में अभी तक किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है.
0 Comments