वेंटीलेटर पर पहुंची प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा, PM मोदी ने बेटे से की बात
Sharda Sinha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर शारदा सिन्हा के बेटे से बात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
( PRIME NEWS REPORTER ) शारदा सिन्हा: मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत 4 नवंबर को खराब हो गई थी। उन्हें सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के एम्स में वेंटिलेटर पर रखा गया था। लोक गायिका को इससे पहले 27 अक्टूबर को बोन मैरो कैंसर के चलते दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारदा सिन्हा के बेटे को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। पीएम ने कहा कि उन्होंने शारदा सिन्हा का स्वास्थ्य अपडेट लिया। इसके साथ ही उन्हें उचित इलाज का भरोसा भी दिलाया है।
Sharda Sinha: Famous folk singer Sharda Sinha's health deteriorated on November 4. She was put on ventilator at AIIMS in the national capital on Monday. The folk singer was earlier admitted to the All India Institute of Medical Sciences, Delhi on October 27 due to bone marrow cancer. Prime Minister Narendra Modi called Sharda Sinha's son and inquired about her health. The PM said that he took Sharda Sinha's health update. Along with this, he has assured her of proper treatment.
#SHARDASINHA #NARENDRAMODI #SHARDASINHAKEGEET #CHHATHGEET #CHHATHPUJAKEGANE #SHARDASINHALOKGEET
0 Comments