चौरौत में ऑटो के टक्कर में बाजपट्टी के लोग...
( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) चोरौत. ऑटो के आमने-सामने टक्कर से तीन घायल. चोरौत साहरघाट पथ में महा दलित बस्ती के आगे ऑटो के आमने-सामने हुई टक्कर में तीन लोग घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ऑटो साहरघाट की ओर से आ रहा था तो वही दूसरा ऑटो चोरौत से साहरघाट की ओर जा रहा था. तीखा मोड़ होने के कारण दोनो आटों में आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें सवार तीन लोग घायल हो गया है. उक्त तीनों घायलों को राहगीरों के मदद से उपचार के लिए स्थानीय पीएचसी लाया गया. पीएचसी में घायलों की पहचान मधुबनी जिला अंतर्गत मधवापुर थाना क्षेत्र के बिहारी गांव निवासी भुवन साह के 40 वर्षीय पुत्र नागे साह व एक घायलों की पहचान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के नरहा गांव निवासी राकेश कुमार के रूप में की गई. तीसरे घायल के नाम की जानकारी नहीं प्राप्त हो सकी. पीएचसी में उपस्थित चिकित्सक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि दो घायल की स्थिति सामान्य है. जबकि मधवापुर थाना क्षेत्र के बिहारी गांव निवासी घायल नागे साह की स्थिति नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार करने के साथ ही बेहतर उपचार के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
0 Comments