भाजपा नेता गोली लगने से जख्मी, घटना का सूत्रधार गिरफ्तार पूछताछ जारी।
( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बैरगनिया।।थाना क्षेत्र के बखरी पासवान टोला के पास रविवार की रात सशस्त्र बदमाशों ने भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश निराला को गोली मारकर जख्मी कर दिया।जख्मी का इलाज नन्दीपत मेमोरियल अस्पताल,सीतामढ़ी में चल रहा है व खतरे से बाहर बताए जा रहे है।पुलिस ने घटना के मुख्य सूत्रधार को हिरासत में ले लिया है।मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात परसौनी पंचायत के पूर्व मुखिया दिनेश प्रसाद को बाइक पर बैठकर करीब 9.30 बजे घर जाने के क्रम में बखरी पासवान टोला के पास सड़क पुल के समीप बदमाशों से आग्नेयास्त्र दिखाकर बाइक रोक दी और फायरिंग शुरू कर दी।फायरिंग से हालांकि जयप्रकाश के बाह में गोली लगी और वह जख्मी होकर गिर पड़ा तबतक बाइक सवार सभी बदमाश भाग निकले।सूत्र बताते है कि किसी कांड में जयप्रकाश गवाह है और उसे गवाही देने से मना किया जब वह नहीं माना है तब घटना को अंजाम दिलाया गया है।सूत्रों ने यह भी बताया कि जख्मी कुछ बदमाश को पहचान भी गए है।इधर पुलिस ने घटना के एक सूत्रधार को हिरासत में ले लिया है।थानाध्यक्ष राम शंकर कुमार ने बताया कि जख्मी का आवेदन थाना को अबतक प्राप्त नहीं हुआ है होते ही कांड दर्ज कर अग्रेतर करवाई की जाएगी।घटना को लेकर विधायक मोतीलाल प्रसाद इलाजरत जयप्रकाश से सीतामढ़ी में मिलकर हाल जाना है वही डीएसपी सदर रामकृषणा भी नन्दीपत हॉस्पिटल पहुँचकर जख्मी से मिले है बाबजूद पुलिस द्वारा अभीतक पर्द बयान नहीं लिया गया है और नही जख्मी की ओर से थाना को आवेदन प्राप्त हुआ है।देर शाम जयप्रकाश के हाथ का ऑपरेशन होने की सूचना मिली है।
0 Comments