बाजपट्टी में राजद नेता ने छठ व्रतियों के बीच साड़ी बांटा
बाजपट्टी : युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह उप प्रमुख सुधीर कुंवर और उनकी पत्नी महिला राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष सह द सीतामढ़ी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष मधु प्रिया के बाजपट्टी प्रखंड अंतर्गत बनगांव स्थित आवास पर छठ वर्तियों के बीच साड़ी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से बाजपट्टी के विधायक मुकेश कुमार यादव शामिल हुए। इसकी जानकारी देते हुए राजद नेता सह उप प्रमुख सुधीर कुंवर ने बताया कि छठ पर्व हिंदुओं का महान त्यौहार है। इस पावन पर्व के मौके पर छठ व्रत के बीच साड़ी वितरण कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमें करीब 200 लोगों को साड़ी दी गई। वही बाजपट्टी के विधायक मुकेश कुमार यादव ने कहा कि यह नेक पहल है।इस दौरान बाजपट्टी के प्रखंड प्रमुख अफजल आलम, राजद के प्रदेश महासचिव अमर कुमार, मुखिया प्रतिनिधि सतीश कुंवर,मनोज सिंह, रणवीर सिंह, समेत अन्य लोग मौजूद थे।
#LIVECITIES #ctn #NEWS1HINDUSTAN #CITYNEWS #SAMACHAR #NEWS #VIRAL #BLOGNEWS #NEWSBIHARTIMES #SITAMARHILIVE #NEWS18 #BBCAAPTAK #BNPU #ANINEWS #SITAMARHITIMES #SAMARTHTIMES #BAJPATTIINKHABAR #SALMANSAGAR #99BIHAR #SITAMARHIPRIMENEWS #BAJPATTI
#dhamalindianews #puprinews #kashishtv #millattimes #janaktimes #Bharatsbnews.
#principalofnews #amnews #aknnews
0 Comments