Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

51000 घूस लेते राजस्व कर्मी पुपरी से गिरफ्तार

 सीतामढ़ी प्राइम न्यूज़ 

सलग - पुपरी अंचल में भ्रष्टाचार पी खुली पोल,घूसखोर कर्मचारी गिरफ्तार।


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) यूं तो पूरे जिले के अंचल कार्यालयों में भ्रष्टाचार चर्म सीमा पर पहुंच चुका है,लेकिन आज पुपरी अंचल कार्यालय के घूसखोर राजस्व कर्मचारी की गिरफ्तारी के बाद अफवाह को हकीकत में तब्दील कर दिया है।जिसकी वजह से पुपरी अनुमंडल सहित पूरे जिले में हड़कंप मच गया है।बता दें कि अभी तकरीबन 12 बजे पुपरी अंचल कार्यालय  में  आर्थिक अपराध इकाई विजलेंस की 8 सदस्यों द्वारा छापेमारी की गई ।


छापेमारी में राजस्व कर्मचारी सह सी आई पुपरी भोगेंद्र झा  को घुस में लिए गए 51000 रूपये के साथ पकड़ लिया गया।इस मामले में  याचिका करता कामेश ठाकुर ने निगरानी विभाग में अंचल कर्मचारी भोगेंद्र झा द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद निगरानी विभाग में तफ्तीश के बाद मामले को सत्य पाते हुए उक्त कार्रवाई की है। निगरानी विभाग की टीम की इस कारवाई से एक ओर जहां पदाधिकारियों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है वहीं आम जनता में खुशी की लहर देखी जा रही है।हालांकि कुछ ही वर्षों पहले पुपरी पुलिस निरीक्षक पुपरी भी निगरानी के हाथों चढ़ कर जेल जा चुके हैं।फिर भी लोग घूसखोरी से बाज नहीं आ रहे हैं।

बाइट - निगरानी टिम के पदाधिकारी।


Post a Comment

0 Comments