Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी : आदित्य का श/ व नेपाल से घर पहुंचते माता-पिता हुए निढ़ाल, पूरे मोहल्ले में छाई मातमी सन्नाटा।

 आदित्य का शव नेपाल से घर पहुंचते माता-पिता हुए निढ़ाल, पूरे मोहल्ले में छाई मातमी सन्नाटा।


--------------------------------------------------------------

बैरगनिया। गणतंत्र दिवस के उल्लास में डुबे नप क्षेत्र अंतर्गत शिव नगर, पाठक टोला निवासी क्षेत्र के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता, पीआर राय डिग्री कालेज कर्मी तथा स्टेशन रोड स्थित स्वयंभू बाबा जागेश्वर नाथ मंदिर के पुजारी विश्वनाथ पाठक के इकलौते पुत्र आदित्य राज उर्फ  साहेब पाठक (24 वर्ष,) की मौत नेपाल  के लौकाहा में होने की खबर से पाठक  परिवार सहित सम्पूर्ण मुहल्ले में ग़म की लहर दौड़ गई। मृतक माता पिता का रो रोकर बुरा हाल हो गया। बार बार बार पुत्र के वियोग में बेहोश होने लगी।  मृतक के परिजनों ने बताया कि 26 जनवरी को आदित्य नेपाल स्थित बारा जिला के कलैया अपनी बाइक (बीआर 30एजे 3527) से गया था। कुछ ही घंटों बाद घर खबर आई कि आदित्य अपने एक साथी सहित बाइक दुर्घटना में ज़ख्मी हो गया है तथा चालक आदित्य की मौत बीरगंज के गंडक अस्पताल में हो गई है।


खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया माता सहित पूरे परिवार के लोग दहाड़ मारकर रोने लगे। मृतक अपने चार बहनों में एकलौता भाई था तथा माता पिता व बहनों का लाडला भी था। नेपाल के बारा जिले के डीएसपी प्रकाश सापकोटा ने बताया कि  जिला अंतर्गत आदर्श कोतवाल गाउपालिक-6 के पास एक पिंक अप( मधेश प्रदेश 03-001च 6788) द्वारा मृतक बाइक चला रहे आदित्य को ठोकर मार दी जिसमें चालक साहेब व उसका साथी नेपाल के रौतहट जिला मुख्यालय  गौर नगरपालिका,  वार्ड नं -1, निवासी राजन दास (22 वर्ष) गंभीर रूप ज़ख्मी हो गया। जिनको इलाज के लिए बारा जिले के बीरगंज स्थित गंडक अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने आदित्य को मृत घोषित कर दिया जबकि ज़ख्मी राजन की इलाज किया जाने लगा।

इधर मौत की खबर सुनकर आदित्य के परिजन नेपाल के बीरगंज पहुंच गए। रविवार को पोस्टमार्टम सहित अन्य प्रक्रिया करने में शव परिजनों को नहीं सौंपा गया। सोमवार 2:30 को नेपाली एम्बुलेंस से आदित्य का शव सह उसके घर लाया गया। आस पास के सैंकड़ों लोग लोग उसके शव को देखने उसके घर पहुंची थी। परिजनों के  करुण चित्कार सुनकर सभी लोगों की आंखें नम हो गईं थीं। शाम में आदित्य का शव लेकर परिजन पवित्र बागमती नदी घाट पर अंतिम संस्कार के पहुंचे तथा भारी मन से शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Post a Comment

0 Comments