( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा एसएसबी 51 बटालियन के नव पदस्थापित कमांडेंट संजीव कुमार सिंह ने बुधवार को भारत नेपाल सीमा का पैदल औचक निरीक्षण किया. उन्होंने भीठमोर से चलकर सुरसंड,गोडारी, सिरसिया, कन्हमा,भेरहिया, लाल बंदी, इंदरवा नरकटिया होते हुए भारत नेपाल सीमा हनुमान चौक पहुंचे जहां पत्रकारो से बातचीत में बताया कि 76 वां गणतंत्र दिवस को लेकर खुले सीमा पर जवान हाई अलर्ट पर रहेंगे आज से 26 जनवरी तक चलने वाले खुले सीमा की निगरानी जवान व अधिकारी करते रहेंगे और पुरी निगरानी के साथ नेपाल से भारतीय सीमा क्षेत्रों में आने जाने वाले राहगीरों बड़ी गाड़ी से लेकर पैदल यात्रियों को गहन जांच करेंगे और स्वान दस्ता की भी मदद ली जाएगी.
उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अवांछनीय हरकत को रोकने और सीमा पार से घुसपैठ जैसे किसी भी नापाक मंसुबे को विफल करने के लिए सुरक्षा प्रबंधों को चाक -चौबंद किया गया है अभियान के दौरान सुरक्षा प्रहरियों को विशेष सतर्कता बरतने व हर सुचना से उच्चाधिकारियों को अवगत करवाने का निर्देश दिया गया है मौके पर डिप्टी कमांडेंट संदीप खरबासला नेपाल सर्लाही जिला एसपीएफ के डीएसपी बसन्त धीताल सहयाय निरीक्षक लक्ष्मण महत सोनबरसा कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर रमेश कुमार ग्वाला ,कस्टम सुपरिटेंडेंट सुखदेव राम , इंस्पेक्टर विजय महतो रमनगरा बीओपी कमांडर नेहाल मुख्य आरक्षी सुखवीर सिंह सहित बड़ी संख्या में नेपाल सशस्त्र प्रहरी, कस्टम व एसएस बी के जवान मौजूद थे।
0 Comments