Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

प्रमुख ने पंसस के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी ।

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्ट) बाजपट्टी : संधवारा चौक के रास्ते मे बने शहीद रामफल मंडल स्मृति द्वार पर शिलापट्ट के उठाने के मामले में प्रखण्ड प्रमुख अफ़ज़ल आलम ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमे पंचायत समिति सदस्य मीरा देवी व उसके पति संजय गुप्ता तथा देवेंद्र साह को नामजद अभियुक्त बताया है. मामला मंगलवार को स्मृति द्वार के उद्घाटन को लेकर था जो उद्घाटन सांसद देवेश चंद्र ठाकुर द्वारा फीता काटकर किया गया. इस मामले में प्रखंड प्रमुख ने लिखा है कि उद्घाटन से पहले उक्त आरोपियों द्वारा वाहन के शिलापट्ट को उठाकर ले जाया गया और प्रमुख के साथ गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी दी गई. इस दौरान हथियार दिखाने की बात भी प्राथमिकी  में लिखी गई है. घटना का अनुसंधान पुअनि रवि रंजन कुमार कर रहे हैं.

दूसरी तरफ  बाजपट्टी प्रखंड के मधुरापुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मीरा देवी ने बाजपट्टी थाने में  आवेदन दिया है। जिसमें बताया है कि मंगलवार की सुबह प्रखंड प्रमुख अफजल आलम  जो बाजपट्टी प्रखंड के हरपुरवा गांव के रहने वाले हैं। 10-15 अज्ञात व्यक्ति के साथ आकर उद्घाटन में तैयार अमर शहीद रामफल मंडल द्वारा के  शिलापट्ट बोर्ड को बलपूर्वक  उठा कर ले जाने लगे । इस पर जब उनके पति संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि सरकारी राशि से लगा हुआ शिलापट्ट बोर्ड को क्यों लेकर जा रहे हैं। इस पर प्रखंड प्रमुख अफजल आलम ने कथित तौर पर गाली देते हुए बोला कि भाजपा जदयू वाले से उद्घाटन नहीं कराने देंगे।

साथ ही उनके साथ  आए हुए सभी लोग गाली गलौज करते हुए 4500 रुपए की सरकारी राशि से बनी हुई अमर शहीद रामफल मंडल द्वार पर लगा हुआ  शिलापट्ट बोर्ड को लेकर चले गए। इसके बाद सांसद देवेश  चंद्र ठाकुर वहां पहुंचे। बिना शिलापट्ट के ही उन्होंने फीता काटकर रामफल  मंडल द्वार का  उद्घाटन किया। इस संबंध में जागरण की टीम ने प्रखंड प्रमुख अफजल आलम से बात की तो उन्होंने बताया कि यह उन पर झूठा आरोप लगाया गया है साजिश के तहत यह  मुकदमा दर्ज कराया गया है। 

 बाजपट्टी थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया की  पुलिस को आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस प्रखंड प्रमुख अफजल आलम समेत अन्य अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

0 Comments