( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर ) बाजपट्टी : संधवारा चौक जाने के रास्ते में बने शहीद रामफ़ल मंडल स्मृति द्वार के पास बुधवार की सुबह प्रखंड प्रमुख अफजल आलम ने एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर बताया कि उनके द्वारा किसी प्रकार का शिलापट्ट नहीं उठाया गया है, ना गाली गलौज किया गया है. उन्हें फसाया जा रहा है. उन्होंने पंचायत समिति सदस्यों के अध्यक्ष होने के नाते शहीद रामफल मंडल के नाम पर यह द्वार बनाने के लिए स्वयं स्वीकृति दी थी और इसके बनने से उन्हें काफी प्रसन्नता है. इसका उद्घाटन सांसद ने किया इस बात से उन्हें किसी प्रकार का एतराज नहीं है.

किसी वैमनस्यता की वजह से मीरा देवी द्वारा यह प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मौके पर बनगांव उत्तरी के पंचायत समिति सदस्य प्रवीण कुमार ने कहा कि मुख्य रूप से यह स्थान जहां पर स्मृति द्वार बना है वह बनगांव बाजार में पड़ता है लेकिन इसे मधुरापुर के पंचायत समिति सदस्य द्वारा बनाया गया है इस बात को जानते हुए भी प्रखंड प्रमुख अफजल आलम या उन्होंने कभी भी किसी प्रकार का अड़ंगा नहीं लगाया. उन लोगों की मनसा थी कि शहीद का स्मृति द्वारा बने और इसको लेकर सभी ने अपने भावनाओं को बिना ठेस पहुंचाये मीरा देवी को बनाने की अनुमति दी.
इसमें इस तरह के कार्य के विषय में निंदा की गई. मौके पर गौतम यादव, रवि कुमार, मोहन शाह, जगन्नाथ साह, मनीष कुमार टिंकू सहित अनेको मौजूद थे.
0 Comments