Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल एवं लूटी गई मोबाईल बरामद


लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल एवं लूटी गई मोबाईल बरामद



विगत दो माह पहले कुरियर व्यवसायी रोहित कुमार को रून्नीसैदपुर से अपने घर दरभंगा जाने के क्रम में महिन्दवारा थानान्तर्गत NH-77 सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर रात्रि करीब 10:30 बजे कोरलहिया चेक पोस्ट के पास सुनसान जगह पर एक KTM बाईक पर सवार तीन अपराधियों द्वारा पिस्टल का भय दिखाकर मोटरसाईकिल एवं मोबाईल आदि सामान लूट लिया गया था। उक्त घटना के संदर्भ में महिन्दवारा थाना काण्ड सं0-153/24, दि०-04.11. 2024, धारा-309 (6) भा०न्या०सं० दर्ज करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, सीतामढ़ी के निर्देशानुसार पुलिस टीम का गठन कर कांड में संलिप्त अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा था। उसी क्रम में मानवीय एवं तकनिकी अनुसंधान के आधार पर छापामारी कर दिनांक-21.01.2025 को कांड में संलिप्त दो अपराधी 1 कमोद कुमार उर्फ दहाऊ एवं 2-मो० साबिर अंसारी को घटना में प्रयुक्त KTM 200cc बाईक एवं कुरियर व्यवसायी के लूटे गए मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में उक्त घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार करते हुए बताया गया है कि अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उनके द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था उनका एक साथी द्वारा घटना के दौरान लाईनर का काम किया गया था। उनके शेष दो साथियों की गिरफ्तारी हेतु छानबीन की जा रही है।



> गिरफ्तार अपराधी का नाम :-


1-कमोद कुमार उर्फ दहाऊ पिता सत्यनारायण राय,


2-मो० साबीर अंसारी पिता मो० मोती अंसारी, दोनों ग्राम-तुरकी खरारू डकबंगला वार्ड-06, थाना


मीनापुर, जिला मुजफ्फरपुर।


> बरामद समान का विवरणः-


1- KTM 200cc बाईक- 01


2-मोबाईल -03


> छापामारी टीमः-


1-पु०नि० रणवीर कुमार झा, थानाध्यक्ष, महिन्दवारा


2-परि०पु०अ०नि० आशीष रंजन कुमार, महिन्वारा थाना।


3-पु०अ०नि० सुमंत कुमार सिंह, महिन्वारा थाना।


5-महिन्दवारा थाना सशस्त्र बल

Post a Comment

0 Comments