Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

Big Breaking : ट्रक से कुच।। लने से अधेड़ की मौ। त

 


(प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा थाना मुख्यालय सोनबरसा में एक बाइक सवार अधेड़ की ट्रक के नीचे कुचलने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई.मृतक की पहचान कन्हौली थाना क्षेत्र के भांडसर निवासी स्वर्गीय जमीरी दास के 60 वर्षीय पुत्र चन्देश्वर दास के रूप में हुई हैं.मृतक अपने बाइक से कन्हौली बाजार से सोनबरसा अपने किराये के घर पर आ रहा था.जंहा रामजानकी मंदिर पोखर इंडो नेपाल रोड के समीप इंदरवा की ओर से आरही धान लोडेड 12 चक्का  ट्रक के नीचे आ जाने से मौत हो गई.घटना के बाद चालक व खलासी ट्रक छोड़ फरार हो गया .

घटना की खबर बड़ी संख्या में महिला पुरुष की भीड़ देखने के लिए इकट्ठा हो गया। सुचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार एसएसबी कैम्प के कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर रमेश कुमार ग्वाला दरोगा मुकेश कुमार, योगेन्द्र प्रसाद, व सशस्त्र बल ,एसएसबी के जवान बड़ी संख्या में आकर लोगों को समझाने बुझाने लगे और परिजनों और आम लोगों ने मुआवजा की मांग नहीं होने तक शव को नहीं जाने देने की बात कहने लगा . खबर लिखे जाने तक पुलिस ने शव को कब्जे में नहीं ले सका है

Post a Comment

0 Comments