( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा प्रखंड क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायक गायत्री देवी व पूर्व विधायक राम नरेश यादव के द्वारा मुख्यमंत्री सम्पर्क योजना ( अवशेष) अन्तर्गत विभिन्न गांवों में करोड़ों की योजना का शिलान्यास किया गया जिसमें मढिया हनुमान नगर से परसा मोर तक जाने वाले पथ में राशि 4 करोड़ 95 लाख की लागत से रोड की लम्बाई 4.610 किलोमीट रोड बनेगा वहीं दोस्तीया पंचायत में दोस्तीया राम श्रेष्ठ महतो के घर से लेकर मुशहरी टोला बसहिया तक जाने वाली पथ में राशि 84 लाख 75 हजार रुपए लम्बाई 0.850 किलोमीट है और
बलुआहा पंचायत के बलुआहा गांव में बेनी मांझी घर से राम देव पासवान टोला तक 31 लाख 97 हजार रुपए लम्बाई 283 मीटर है वहीं पिपरा पराइन पंचायत स्थित दलकावा गांव से उतर पकड़िया जाने वाले पथ में सत्रुधन राय के घर कुर्मी टोल तक पीएम जीएस 2 योजना से लम्बाई 2.193 किलोमीटर राशि 2.65 करोड़ है शिल्यानास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गायत्री देवी ने कहा कि परिहार विधानसभा क्षेत्र में एक भी सड़क नहीं बचा है जो काली कारण व पीसीसी से बचा हो उन्होंने कहा कोई भी गांव मुहल्ला टोला नहीं है
जहां सड़क पुल पुलिया का जाल बिछाया गया है मौके पर सहायक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग चन्द्र लाल सुमन कनीय अभियंता वीरेंद्र कुमार टीएस मृत्युजंय कुमार मंडल अध्यक्ष जय नारायण राय प्रमोद परिमल, राजेश साह, पूर्व मुखिया विनोद राय, उपेन्द्र यादव, वीरेंद्र कुमार यादव राम छविलाल मुखिया राष्ट्रपति से पुरस्कृत सेवा निवृत्त शिक्षक राम ज्ञान यादव, अरुणेंद्र साह,राम कैलाश यादव, जितेन्द्र साह,जमीरी पासवान, संजय राय, रंजीत पास, महेन्द्र साह, सीताराम यादव, राम यश यादव पुनीत राय, वीरेंद्र यादव व युवा जिला मोर्चा महामंत्री अंकुश यादव सहित बड़ी संख्या लोग मौजूद थे।
0 Comments