Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति देने संबंधित ज्ञापन सौंपा

 


प्रारम्भिक शिक्षक कल्याण संघ की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष शशि रंजन सुमन के नेतृत्व में  गुरूवार को प्रखंड कार्यालय में  प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सचिव प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई, बाजपट्टी संदीप सौरभ एवं प्रखंड प्रमुख सह अध्यक्ष प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई,बाजपट्टी  अफजल आलम से मिल कर स्थानीय निकाय के अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति देने संबंधित ज्ञापन सौंपा। दिये गये आवेदन में कहा गया है की  बिहार पंचायत प्रांरम्भिक विद्यालय सेवा ( नियुक्ति, प्रोन्नति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्त )नियमावली 2020 के तहत स्नातक योग्यताधारी स्थानीय निकाय के शिक्षकों को जिनकी सेवा प्रशिक्षित शिक्षक के रूप में आठ वर्ष पूरी हो चुकी है उन्हें स्नातक ग्रेड में तथा वैसे शिक्षक जिनकी 12 वर्षो की सेवा संतोषजनक हो चुकी है उन्हें अपने ही ग्रेड में प्रोन्नति देनी है। 

        प्रतिनिधिमंडल में जिला कोषाध्यक्ष मो तनवीर अहमद, जिला संयुक्त सचिव जय प्रकाश कुमार, प्रखंड अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव अखिलेश कुमार शामिल है

Post a Comment

0 Comments