( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) ।।।बाजपट्टी : पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मधुबन बाजार में पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल और उसके सवार को पकड़ कर थाने पर लाया गया. जहां उससे पूछताछ की गई. पूछताछ के क्रम में वह गाड़ी के कागजात दिखाने में असमर्थ रहा. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी मो जहांगीर शेख के रूप में की गई है. मौके पर गिरफ्तार करने गए पुलिस पदाधिकारी पुअनि रविरंजन सिंह ने बताया कि इस गाड़ी के खिलाफ मुजफ्फरपुर में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जहांगीर शेख के खिलफ चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
0 Comments