( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के भासेपुर से बुधवार की दिन रात चोरों द्वारा एक घर में चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है इसको ले गृह स्वामी हरिशंकर सिंह ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना के समय किसी को यह जानकारी नहीं हुई क्योंकि गृह स्वामी उसे समय राजखंड गया हुआ था. गुरुवार देर शाम जब वह वापस आया तो उसने अपने घर में हुई चोरी को देखा और दंग रह गया. उसके घर से अलमीरा का ताला तोड़कर मंगलसूत्र, सीकरी, झुमका, कंगन एवं पच्चीस हजार नकद सहित करीब 10 लाख रुपए के ऊपर की चोरी प्राथमिकी में बताई गई है. सूचना मिलते ही पुअनि प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने आसपास के क्षेत्र का मुआयना किया तथा पीड़ित से आवेदन प्राप्त किया इसके बाद पुलिस से मामले की छानबीन में जुट गई है.
0 Comments