एकल अभियान सीतामढ़ी
( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) प्रखण्ड के पिपराढी पंचायत के ज्ञान लोक पब्लिक स्कूल में एकल अभियान सीतामढ़ी के नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग दिनांक 18/ 01/2025 से लेकर 27/01/2025 तक आवासीय दस दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया है जिनमें पंचमुखी शिक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं प्रथम प्राथमिक शिक्षा, आरोग्य शिक्षा, ग्राम विकास, जागरण एवं संस्कार के बारे में विस्तृत रूप से अंचल अभियान प्रमुख श्री कपीन्द्र राउत ने ग्रामवाशी एवं समितियों के बीच चर्चा किए इन बातों से प्रभावित होकर ग्राम समिति पैक्स अध्यक्ष उमाशंकर जी श्री रामचन्द्र जी अजय महतो जी ने प्रभावित हुआ और एकल विद्यालय के हमेशा सहयोग के लिए तत्पर्य हैं इस अवश्य पर उपस्थित अंचल कार्यालय प्रमुख संतोष भंडारी, संच प्रमुख रूपनारायण महतो, राजनन्दन कुमार, अजय कुमार, विजय चौधरी, मनोज कुमार, एवं व्यास सुकृति शर्मा, रूबी भारती, व्यास राधे रमण दास एवं सभी आचार्यों की संख्या 60 हैं.
0 Comments