( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा एसएसबी 51 बटालियन कन्हौली समवाय के कार्यक्षेत्र में मानव संसाधन विकास कार्यक्रम के तहत “कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम” के अंतर्गत 16 सीमावर्ती युवाओं के लिए 03 (तीन) सप्ताह मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण का व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है lकमांडेंट संजीव कुमार सिंह ने बताया कि मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण करने से आप सुरक्षित तरीके से गाड़ी चलाना, यातायात नियमों का पालन करना सीखते हैं जिससे सुरक्षित ड्राइविंग करने में मदद मिलेगी | सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों की आर्थिक स्थिति मजबूत न होने के कारण बेरोजगार युवाओं के पास निजी ड्राइविंग स्कूल तक पहुँच नहीं होती है, क्योंकि निजी ड्राइविंग स्कूल महंगे हैं | इसलिए सशस्त्र सीमा बल के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं व युवतियों के लिए समय- समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करके भिन्न-भिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिससे लोगों में आत्मनिर्भरता एवं जागरूकता बनी रहे |
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जे.डी. प्रशिक्षण केंद्र मधुबनी के कुशल प्रशिक्षक द्वारा कराया जायेगा, जिसके द्वारा आपको बेहतर ड्राइविंग के बारे में विस्तृत रूप से समझाया जायेगा एवं अभ्यास कराया जायेगा l जिसका प्रशिक्षण शुल्क 51 बटालियन द्वारा भुगतान किया जायेगा |
कार्यक्रम के दौरान उप-कमांडेंट संदीप कड़वासरा, समवाय प्रभारी वात्सु लासूह, थाना अध्यक्ष कन्हौली सिंटू कुमार, वार्ड सदस्य रामआश्रय एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय कन्हौली के शिक्षक अरुण कुमार सिंह, चन्द्रशेखर तिवारी , मुन्ना कुमार सहित बड़ी संख्या में युवक जवान मौजूद थे।
0 Comments