बैंक लू।।ट पुपरी घटना का उद्भेदन। कुख्यात मुन्ना व मुस्कान हथियार समेत धराया
( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सीतामढ़ी : अज्ञात अपराधियों द्वारा दिनांक-03 12:2024 की "People's forum finance compurry बैंक शाखा पुपरी में ₹3,89,613/- तथा दिनांक-27.12.2004 को "Bharat finance Ltd" बैंक शाखा सन्नीसैदपुर में ₹6,08000/- की लूट की घटना को अंजाम दिया था। उक्त दोनों घटनाओं की उद्भेदन हेतु श्री राम कृष्णा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर एवं श्री अत्तनु दत्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुपरी के नेतृत्व में दोनों धानाध्या को शामिल करते हुए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा लगातार मानवीय एवं तकनिकी सूचना के आधार पर घटना के उदमेदन का प्रयास किया जा रहा था। उसी क्रम में दिनांक 04.01.2025 को थानाध्यक्ष रुन्नीसैदपुर को थाना क्षेत्र के झुग्गी मोहल्ला में स्थित किशोरी महतो के मकान में कुख्यात अपराधी मुन्ना सिंह द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर किसी बड़े अपराधिक घटना की योजना बनाने की सूबना प्रापा हुई। ताजा सूबना के आलोक में मकान का घेराबंदी कशी हुए मकान के अन्दर से कुख्यात अपराधी मुन्ना कुमार सिंह एवं उनका साथी मुस्कान कुमार सिंह को धर दबोचा गया। मकान मालिक से पुछताछ में पता चला कि मुन्ना कुनार सिंह अपना असली पहचान छिपाकर किशन कुमार सिंह के नाम से किराया पर रह रहा था तथा उसके पास से किशन कुमार सिंह नाम का चालक अनुज्ञप्ति भी बरामद किया गया है। तलाशी के दौरान दोनों के पास से एक-एक देशी कहा, गोली तथा 10 हजार रुपया कैश बरामद हुआ। पुछताछ में उनके द्वारा स्वीकार किया गया है कि अपने सहयोगी राहुल सिंह एवं छोटू उर्फ आशुतोष सिंह के साथ मिलकर दिनांक-27.12.2024 को Bharat finance Ltd Bank सन्नीसैदपुर में 26,08000/- तथा दिनांक-03.12.2024 को अपने सहयोगी लक्ष्मेश्वर सिंह उर्फ लच्छु एवं राहुल सिंह के साथ मिलकर 'People's forum finance company पुपरी में ₹3,89,613 की लूट को अंजाम दिया गया था। पुपरी लूट कांड में लक्ष्मेश्वर सिंह उर्फ लब्धु को गिरफ्तार किया गया तथा उनके निशानदेही पर लूट कांड में प्रयुक्त अल्टो कार एच लूट के हिस्सत में प्राप्त 20 हजार रूपया बरामद किया गया। सीतामढ़ी में फिर से लूट की योजना बनाने के लिए जमा हुए थे तथा उनका दो और साथी भी आने वाले थे, तब तक पुलिस द्वारा पकड़े गए। उक्त संबंध में सन्नीसैदपुर थाना काड २०-04/25 दिनांक-04.01.2025, धारा-25(1- Bju/26/35. Arms act & 317(5)/337/339 BNS 2023, दर्ज कर अत्तर कार्रवाई की जा रही है।
> गिरफ्तार अपराधी का नाम
1-मुन्ना कुमार सिंह पिता रामनरेश सिंह, सा+थाना कटर, जिला मुजफ्फरपुर
2-मुस्कान कुमार सिंह पिता स्वः सतोष कुमार सिंह सा० वासीपमरा थाना तरियानी, जिला शिवहर 3-लक्ष्मेश्वर सिंह उर्फ लक्छु पिता स्व० रामचन्द्र सिंह, साठ-मोसंड, थाना सन्नीसैदपुर, जिला सीतानढ़ी
> बरामद समान का विवरण-
1-देशी कडू- 02
2-जिदा गोली -02
3-अल्टी कार
4-मोटरसाइकिल- 01
5-नगद ₹1,10,000/-
1/2
> अपराधिक इतिहास मुन्ना कुमार सिंह पिता रामनरेश सिंह, सा०+थाना कटरा, जिला मुजफ्फरपुर के विरुद्ध
1-कटरा (मुज०) थाना कांड सं0-106/21 दिनांक-08.07.2021, थाना-414/420/120बी/34
भा०य०वि० एवं 25(1-B)/26/35 Arms Act & 20/22 NDPS Act
2-सीतामढ़ी थाना कांड सं0-568/23. दिनांक-15.07.2023, धारा-399/402/467/408 भा०व०वि०
एवं 25(1-B)a/26/35 Arms Act
3-बेनीवाद थाना कांड सं0-214/18, दिनांक 30.06.2018, धारा-399/402/414 भा०व०वि० एव
25(1-B)/26/35 Arms Act
4-रुन्नीसैदपुर थाना कांड सं0-473/24 दिनांक-27.12.2024, धारा-308(4) मा०ल्या सं0 2023
5-पुपरी थाना कांड सं0-496/24. दिनांक-03.12.2024 मार7-308(4)/311 माठल्यासं 2023
-दुमपरा थाना कांड सं0-334/23. दिनांक-12.10.2023, धारा-366/379 माध्द०वि०
7-सीतामढ़ी थाना कांड सं0-666/23. दिनांक-19.10.2023, धारा-392 भा००वि०।
8-सीतामढ़ी थाना कांड सं0-306/23 धारा-392 भा०दा०वि०।
> पुलिस टीम में शामिल कर्मी-
1- पु०नि० मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष सन्नीसैदपुर
2-पु०नि० बन्द्रभूषण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष पुपरी
१-पु०आ०नि० मनीष कुमार रूनीसैदपुर थाना
4-पु०अ०नि० कल्याणी कुमारी
-परि०पु०अ०नि० अमृत कुमार पाल
6-गरि०पु०अ०नि० मनोज कुमार, पुपरी थाना
6- पु०अ०नि० संजय कुमार तकनिकी शाखा
6-अन्य सशस्त्र बल
0 Comments