( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा भुतही थाना क्षेत्र के एन एच 77 दोस्तियां चिरान मिल के समीप रविवार के अहले सुबह जाम कर दिया जाम में ग्रामीण सिया देवी,प्रमीला देवी,सुंदर देवी, कविता देवी, शालनी देवी, कौशल्या देवी,चंदन कुमार, सत्यनारायण पासवान, मनीष कुमार,आकाश कुमार,किसन पासवान सहित दो दर्जन महिला पुरूष ने आधा घंटे तक जाम कर रखा और उत्पाद विभाग के टीम को बुलाने की मांग करने लगा तो चौकिदार सरोज पासवान ने जाम स्थल पर आकर समझाने बुझाने और थाना अध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी से मोबाइल पर बात कराकर जाम को समाप्त कर दिया। ग्रामीणो का आरोप है कि वार्ड 12 दोस्तियां टोला गांव निवासी स्वर्गीय गजेन्द्र पासवान के पुत्र तेज्यनारायण पास काम कर अपने घर शनिवार को शाम लौट रहा था उसी बीच चिलरा मोर एन एच 77 के समीप उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ लिया और बिना मशीन से जांच किए जबरन गाड़ी में बैठा कर लें गया। उत्पाद विभाग के एएसआई गौरव कुमार ने बताया कि वह शराब के नशे में था ब्रेथलाइजर मशीन से जांच करने के बाद करवाई हेतु जिला मुख्यालय भेजा गया है।जो मेरे मशीन ब्रेथलाइजर में समय और शराब के नशा अंकित है।
0 Comments