आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को भोरे-भोरे उठा ले गई पटना पुलिस, हिरासत में लिए गए
( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) Prashant kishor: BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अनशन कर रहे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने हिरासत में लिया गया है। खबर है कि सोमवार सुबह 4 बजे उन्हें गांधी मैदान से जबरन उठाकर AIIMS ले जाया गया है। किशोर 2 जनवरी से ही आमरण अनशन पर हैं। जन सुराज का आरोप है कि पीके को पुलिस ने थप्पड़ भी मारा। पीके को अनशन स्थल से पटना एम्स ले जाया गया। हालांकि, पीके ने इलाज कराने से इनकार कर दिया है। अब खबर यह है कि पीके को अन्य आंदोलनकारियों से अलग कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, जन सुराज के समर्थकों ने कहा कि सुबह साढ़े तीन बजे पुलिस ने लाठी और लात चलाकर उन्हें हटा दिया। प्रशांत किशोर को मारा गया। नीतीश सरकार पीके से डर गई है। उन्हें एक अपराधी की तरह वहां से उठाकर ले जाया गया। खबर यह भी है कि प्रशांत किशोर के समर्थकों को पुलिस ने खदेड़ा है। बड़ी संख्या में मौजूद जन सुराज के कार्यकर्ताओं ने पीके को हिरासत में लिए जाने को लेकर हंगामा कर दिया। एम्स अस्पताल के बाहर सुबह-सुबह गहमागहमी का माहौल बन गया।
वहीं, पटना एम्स के बाहर बड़ी संख्या में जन सुराज पार्टी के समर्थक जुट गए हैं। उन्होंने नारेबाजी कर हंगामा कर दिया। पुलिस भीड़ को काबू करने में जुटी है। बताया जा रहा है कि पीके को फिर से एंबुलेंस में बैठाकर वहां से ले जाया जा रहा है। पटना पुलिस देर रात करीब 4 बजे जबरन उठा ले गई। उन्हें गांधी मूर्ति से उठाया और एंबुलेंस में डालकर ले जाया गया। इधर, बीपीएससी परीक्षा में धांधली को लेकर अनशन कर रहे जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर को हिरासत में लिए जाने से सियासी हंगामा मचा हुआ है। जन सुराज ने आज पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
0 Comments