( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के मधुबन गांव निवासी जामुन चौधरी को रविवार की देर रात बाजार से गुड़ बेचकर घर लौटने के क्रम में एक लड़के ने चाकू से गले पर प्रहार करके 2000 रु छीन लिए. युवक की पहचान मधुबन गोट इस्लामपुर टोला निवासी मोहम्मद सुफियान के रूप में की गई है घायल का इलाज बाजपट्टी सीएचसी में कराया गया. घटना का अनुसंधान एस आई रवि रंजन कुमार कर रहे हैं.
पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जामुन चौधरी को घायल करने वाले मो सूफियान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। यह गिरफ्तारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सरोज कुमार के आदेश पर पीटीसी प्रदीप कुमार व पुलिस बल ने की. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी नशा की हालत में रहता है. इस से पूर्व नशा मुक्ति केंद्र में भी रह चुका है.
0 Comments