सोनबरसा एसएसबी 51 वीं बटालियन द्वारा कमांडेंट संजीव कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में
सामाजिक चेतना अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत “शहीद किशोर कुणाल वॉलीबॉल टूर्नामेंट” आयोजन का शुभारम्भ बाहरी सीमा चौकी सोनबरसा के कार्यक्षेत्र में गुरुवार को द्वितीय कमान अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय द्वारा माल्यार्पण कर किया गया | इस दो दिवसीय टूर्नामेंट में सशस्त्र सीमा बल 20 वीं बटालियन सीतामढ़ी, 48 वीं बटालियन जयनगर, 51 वीं बटालियन सीतामढ़ी, 71 बटालियन मोतिहारी, 10 बटालियन सशस्त्र प्रहरी नेपाल तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इन्दरवा की वॉलीबॉल टीम ने हिस्सा लिया .टूर्नामेंट के पहले दिन सशस्त्र सीमा बल 71 बटालियन मोतिहारी, 48 बटालियन जयनगर की टीम विजय रही | विजेता टीमों के बीच सेमी फाइनल एवं फाइनल वॉलीबॉल मैच का आयोजन शुक्रवार को किया जायेगा |निरीक्षक सामान्य रमेश ग्वाला, समवाय प्रभारी सोनबरसा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य एवं खिलाडियों को कार्यक्रम में सहभागिता के लिए धन्यवाद दिया एवं बताया कि “शहीद किशोर कुणाल स्मृति वॉलीबॉल टूर्नामेंट” का आयोजन सहायक कमांडेंट किशोर कुणाल की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है जो 26 जुलाई 2010 को 15 वीं बटालियन बोंगाईगांव असम में उग्रवादियों द्वारा घात लगाकर हमला के दौरान शहीद हो गए | इस वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन शहीद को श्रद्धांजलि एवं सम्मान के उपलक्ष्य में किया गया है | कार्यक्रम के दौरान उप कमांडेंट संदीप कड़वासरा, बीडीओ सत्येंद्र कुमार यादव, निरीक्षक नेपाल प्रहरी दिलाराम फूलजेल, स्थानीय थाना के सअनि अनु भारती, सहित बड़ी संख्या में बल कार्मिक सहित जनसमूह उपस्थित रहे ।
0 Comments