(प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा प्रखंड क्षेत्र के पुरन्दाहा राजबाड़ा पश्चिम पंचायत स्थित बसतपुर गांव में गुरुवार को नरकटिया बीओपी के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन एसएसबी क्षेत्रिय मुख्यालय मुजफ्फरपुर के डॉ एस एन सिंह कमांडेंट पशु चिकित्सा की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें 180 भैंस, बकडी, बैल, गाय की जांच कर मुक्त में दवा दी गई और किसानों को डाक्टर एस एन सिंह ने बताया कि सर्दी के मौसम में खासकर दुधारू पशुओं पर ध्यान देने की ज्यादा जरूरत है उन्होंने कहा कि बुखार , खांसी, फंगल, कन्फेशन , कीड़े सहित अन्य बिमारी का उपचार बताया गया। मौके पर बीओपी कमांडर उप निरीक्षक एम विश्वाजीत सिंह
मुख्य आरक्षी शमशेर सिंह, आरक्षी रवि यादव, कुणाल कुमार,राम नारायण साह, किसान पंचेलाल राय, प्रदीप राय, चन्द्रेश्वर राय, गंगाराम राय, राजेन्द्र राय,हरि राय,सतन राय रघुवीर राय सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे
0 Comments