Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

डीएम ने इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों को फूल, कलम भेंट कर बढ़ाया मनोबल

 डीएम ने इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों को फूल, कलम भेंट कर बढ़ाया मनोबल




( प्राइम न्यूज़ रिपोर्ट) सीतामढ़ी । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 की शुरुआत आज जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय पांडे के द्वारा परीक्षा केंद्र कमला बालिका उच्च विद्यालय डुमरा, सीतामढ़ी में फीता काटकर किया गया। साथ ही उन्होंने परीक्षार्थियों को मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें फूल, कलम एवं चॉकलेट भेंट की।

जिले में इंटरमीडिएट परीक्षा के कुल 61 केन्द्रों पर आयोजित किया जा रहा हैं। 


मौके पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि परीक्षा छात्रों के जीवन का एक महत्वपूर्ण चरण होता है और आत्मविश्वास एवं मेहनत से सफलता सुनिश्चित की जा सकती है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजन के निमित्त सभी प्रशासनिक व्यवस्थाएं मुकम्मल की गई हैं। परीक्षार्थियों से कहा कि शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन में आपकी भी भूमिका महत्वपूर्ण है। कहा कि कड़ी मेहनत और लगन तथा उच्च आत्मविश्वास के बदौलत आप जिंदगी में सफलता हासिल कर सकते हैं।


मौके पर शिक्षा विभाग के अधिकारी, केंद्राधीक्षक, शिक्षकगण और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा और परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।

परीक्षा केंद्र पर जिलाधिकारी  द्वारा किए गए इस प्रेरणादायक पहल से छात्रों में उत्साह देखा गया। परीक्षार्थियों ने जिला प्रशासन द्वारा किए गए इस प्रोत्साहन भरे प्रयास की सराहना की और पूरी निष्ठा से परीक्षा देने का संकल्प लिया।

Post a Comment

0 Comments