1 फरवरी 2025।
समस्तीपुर/ बिहार से अजय गुप्ता की रिपोर्ट!
अखंड भारत वैदिक पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष गोपाल पोद्दार ने गांधी स्मारक स्थल पर स्मरण उपवास किया।
गोपाल पोद्दार ने कहा की देश के पत्रकारों को ठगा जा रहा है
अध्यक्ष गोपाल पोद्दार ने कहा की भारतवर्ष के पत्रकारों के हित में संविधान बनाया जाए
श्री पोद्दार ने कहा कि पत्रकारों को उचित सम्मान नहीं मिला तो 17 फरवरी से कर्पूरी की धरती समस्तीपुर से आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।
समस्तीपुर /बिहार!
समस्तीपुर जिले के ताजपुर नीम चौक स्थित गांधी स्मारक स्थल पर अखंड भारत वैदिक पत्रकार महासंघ नई दिल्ली न्यास के संस्थापक सह अध्यक्ष गोपाल पोद्दार ने पूर्व में 31 दिसंबर 2024 को राष्ट्रपति सहित अन्य लोगों को पत्रकारों के मुद्दे को लेकर पत्र भेजा था।
कार्रवाई की दिशा में ठोस पहल नहीं होने पर विवश होकर कर्पूरी की धरती ताजपुर के नीम चौक स्थित गांधी स्मारक स्थल पर 8 घंटे का स्मरण उपवास किया है।
जिसमें देश के पत्रकारों के दयनीय स्थिति सहित विभिन्न मुद्दे को लेकर याद दिलाने के उद्देश्य यह उपवास किया है।
गोपाल पोद्दार ने कहा है कि आजादी के बाद से पत्रकारों को ठगा जा रहा है उचित सम्मान नहीं मिल रहा है। पत्रकारों को प्रताड़ित एवं हत्या की जा रही है।
पत्रकारों के परिवार को सुविधा से वंचित किया जा रहा है।
आज पूरे भारत वर्ष के पत्रकार अपने को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं।
पत्रकारों के हित में संविधान नहीं बनाया जा रहा है।
भारतवर्ष के पत्रकारों को सारी सुविधाएं मुहैया नहीं कराई तो कर्पूरी ठाकुर की धरती से 17 फरवरी कर्पूरी जयंती के अवसर पर बड़ा आंदोलन खरा किया जाएगा।
मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अजय गुप्ता/ श्याम गोपाल/ अंजनी कुमार सिंह/ सत्य प्रकाश/ सन्नी गुप्ता/ राजन कुमार राज। मोहम्मद कैफ/ संजय कुमार। सौरभ कुमार । शमीम अख्तर । रवि कुमार सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे ।
अध्यक्ष गोपाल पोद्दार ने भारतवर्ष के पत्रकारों के हित में ताजपुर के गांधी स्मारक स्थल पर स्मरण उपवास के दौरान क्या कुछ कहा भारत टीवी 24 के ब्यूरो चीफ अजय गुप्ता उनकी ओजस्वी बाणी आपको रूबरू कराता है।
0 Comments