( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा एसएसबी 51 बटालियन सोनबरसा कम्पनी के जवानों ने बुधवार के दोपहर पीलर संख्या 325/2 सोनबरसा गांव के समीप तीन बाइक के साथ एक नेपाली तस्कर को गंजा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.पकडे गए तस्कर की पहचान सर्लाही जिला मंलगवा थाना क्षेत्र के मंलगवा गांव निवासी स्वर्गीय ह्रदय नारायण रावत के पुत्र रवि शंकर प्रसाद पटेल के पुत्र के रूप में की गई है.
कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तीन बाइक सवार तस्कर गंजा लेकर भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था उसी बीच आरक्षी शंभु यादव, चंदन कुमार,अजय डोंगरे ने आगे से घेर लिया और एक तस्कर पकड़ा गया और दो बाइक छोड़कर नेपाल की ओर भाग निकला. तीनों बाइक हीरो ग्लैमर बीआर 30 के 1769बीआर 06बीएच 4889और पैंशन प्रो बीआर 30 के 4393 की तलाशी में 5 किलो ग्राम गंजा बरामद किया गया.
बाइक व गंजा को जब्त करते हुए तस्कर को स्थानीय थाने के हवाले किया गया है थाना अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि तस्कर के विरुद्ध मादक द्रव्य एवं मनोतेजक पदार्थ अधिनियम धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में दिया गया है।
0 Comments