( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी : प्रखंड क्षेत्र के बनगांव गो निवासी चेतन कुमार ने जीमेन परीक्षा में सफलता प्राप्त कर प्रखंड का ही नहीं जिला का नाम रोशन किया है. वह इस परीक्षा में 97.56% अंक लाकर यह परीक्षा पास किए हैं. इस उपलब्धि को लेकर पूरे घर में खुशियों का माहौल है. चेतन के पिता संजय कुमार झा कोलकाता की एक निजी कंपनी में काम करते हैं वहीं माता हाउसवाइफ है. चेतन ने बताया कि उसका अगला लक्ष्य जी एडवांस निकालना है. विपरीत आर्थिक परिस्थितियों में अपने मेहनत के बल पर यह परीक्षा पास की गई है. इसको ले उसके दादा शिवाधर झा, बड़े चाचा उदय कुमार झा एवं त्रिपुरारी झा ने विशेष आशीर्वाद दिया है.
0 Comments