( सीतामढ़ी प्राइम न्यूज़) सोनबरसा थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव के चिलरा व परछहिया जाने पथ के चौक पर सोमवार के देर शाम पंसस पति की बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या दिया.घायल की पहचान जयनगर पंसस कविता कुमारी के पति व स्वर्गीय अशरफी महतो के पुत्र राजू सिंह कुशवाहा के रूप में की गई हैं.
चर्चा के मुताबिक पंसस पति शादी समारोह से लौट रहे थे उसी बीच रोहुआ स्थित त्रिमुहानी पर एक दुकान में सामान खरीदने के लिए रुका था.जंहा 3 बाइक पर सवार 6 अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी.घटना के बाद लोग आनन फानन में सीतामढ़ी निजी क्लीनिक में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है।
घटना स्थल पर थाना अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार दरोगा मुकेश कुमार, भवानी कुमारी,मोहन कुमार, अरुण कुमार, दीपक कुमार व शस्त्र बल पहुंचक मामले की छानबीन में जुटी हैं.मृतक पर कई थाने में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज है . मृतक चार माह पूर्व ही जेल से छूट कर आया है।घटना को लेकर गाँव में दहशत का माहौल है।मृतक को एक पांच वर्ष का पुत्र हैं।
0 Comments