( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) पटना : प्रारंभिक शिक्षक कल्याण संघ बिहार प्रदेश की ओर से पटना स्थित आईएमए हॉल में संघ का तृतीय स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शशि रंजन सुमन ने किया। इस अवसर पर संघ के स्थापना काल में जारी संकल्प पत्र के आलोक में सर्व सम्मिती से वर्तमान प्रदेश कमिटी को पुनः तीन वर्षो के लिए विस्तारित किया गया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष पद पर शशि रंजन सुमन, उपाध्यक्ष पद पर रवि शंकर राय, कोषाध्यक्ष राज कुमार सिंह, सचिव पद पर जीतेन्द्र कुमार सुधांशु, कुणाल कुमार व राजेश्वर कुमार यादव को मनोनीत किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री सुमन ने कहा की सरकार की दमनकारीनीति व शोषण के खिलाफ सभी कोटि के शिक्षकों को एकजुट कर निर्णायक संघर्ष किया जायेगा जिसके लिए सभी शिक्षक तैयार रहें व गुमराह होने से बचें। मौके पर तिरहुत प्रमंडल प्रभारी एजाज अहमद, जिला अध्यक्ष भोजपुर शैलेन्द्र कुमार, सीतामढ़ी जिलाध्यक्ष जय मंगल सिंह, पूर्वी चम्पारण जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, भागलपुर जिलाध्यक्ष सतीश तिवारी,गोपालगंज जिला अध्यक्ष सतेन्द्र कुमार,बांका जिला प्रभारी राज कुमार, बक्सर जिला प्रभारी रोहित कुमार, धर्मेद्र कुमार, मनोज कुमार,अजित कुमार सिंह, महिपाल सिंह, चंदन कुमार, राजू कुमार, लाल बहादुर, मो जमशेद आलम,अमृता तिवारी ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शैलेश कुमार ने की
कार्यक्रम में मो तनवीर अहमद, जय प्रकाश कुमार,पूंरदेव जी, शत्रुघन कुमार, नूर आलम,मिक्की आनंद,मो अब्दुल मन्नान, राम निवास शर्मा अमित कुमार राय, अनिल शर्मा, नरेंद्र पंडित, मुकेश कुमार, दीपक कुमार अब्दुल रब, दिनेश साफी सहित सैकड़ों
शिक्षक प्रतिनिधि मौजूद थे।
0 Comments