Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सर क।।टी ला।।श की गुत्थी सुलझी, कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

 झीम नदी के पास मिली सर कटी लाश की गुत्थी सुलझी, कुख्यात अपराधी गिरफ्तार


सीतामढ़ी, सोनबरसा: सोनबरसा थाना पुलिस ने झीम नदी के पास दिसंबर महीने में मिले एक अज्ञात सर कटी लाश के मामले का उद्भेदन करते हुए एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। मृतक की पहचान मुसहर नियाँ गांव निवासी राम भरोष साह के पुत्र नंदु साह के रूप में की गई है।


घटना के संबंध में सोनबरसा थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2 सीतामढ़ी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया था। मानवीय और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर की गई जांच के बाद मुसहर नियाँ निवासी सीताराम महतो के पुत्र रौशन कुमार उर्फ मुक्का को गिरफ्तार किया गया।


पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू/खंजर को उसी तालाब से बरामद कर लिया गया है जहां लाश मिली थी। पूछताछ में अभियुक्त ने दो अन्य साथियों की संलिप्तता की भी बात स्वीकार की है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए भी प्रयासरत है।


गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस छापामारी टीम में थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार, परि०पु०अ०नि० मुकेश कुमार, परि०पु०अ०नि० धीरज कुमार, सिपाही अभिषेक कुमार एवं आनन्द कुमार शामिल थे।

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में लोगों में राहत की भावना देखी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments