Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

मेधावी छात्र छात्राओं को किया पुरस्कृत


( prime news reporter)  सोनबरसा  शनिवार को रेलवे अधिकारी ने पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय में लिया छात्रों का टेस्ट,मेधावी छात्रों को किया सम्मानित एक प्रेरणादायक पहल के तहत रेलवे विभाग के अधिकारी नरकटिया गांव निवासी दामोदर साह के पुत्र प्रेम चन्द्र रंजन ने कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्रों की शैक्षणिक स्तर को परखने के लिए स्वयं टेस्ट लिया.परीक्षा के उपरांत उन्होंने मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया, जिससे छात्रों में उत्साह का संचार हुआ.

इस अवसर पर श्री रंजन ने स्कूल के हेडमास्टर भिखारी महतो और शिक्षकों के साथ बातचीत कर विद्यालय की व्यवस्था, शिक्षा के स्तर और छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्र भी यदि सही मार्गदर्शन और संसाधन मिले तो किसी से कम नहीं हैं.उन्होने कहा कि उनके द्वारा ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के कुछ कठिन सवाल जो कि यूपीएससी व बीपीएससी के छात्रों को सोचना पड़ता उसे भी इस स्कूल के छात्रों ने हल कर दिया. जो काबिल तारीफ है.


विद्यालय के वातावरण की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि यहां का शिक्षण वातावरण अनुकरणीय है और यह निश्चित ही आने वाले समय में और बेहतर परिणाम देगा.अनुशासन के नाम पर लगा कि इसमें स्कूल परिवार की कड़ी मेहनत के प्रतिफल हैं.स्कूल के हेडमास्टर भिखारी महतो ने रेलवे अधिकारी का आभार जताया और कहा कि इस तरह की प्रेरणा से छात्र और शिक्षक दोनों को आगे बढ़ने की ऊर्जा मिलती है.इस दौरान पूर्व जिला पार्षद सुरेंद्र कुमार यादव,मुखिया प्रतिनिधि श्याम ठाकुर,पूर्व मुखिया राकेश रंजन,पूर्व पंसस अनिल कुमार ,पुनीत यादव उपस्थित थे.इस परीक्षा में 9 वी के करीब डेढ़ सौ व दसवीं के सौ छात्रों की सहभागिता रही. 80 प्रतिशत से ज्यादा बच्चे सफल हुए.जिसमे 9वीं के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र आदित्य राज द्वितीय स्थान अमित कुमार तृतीय स्थान  प्रिंस कुमार को 


जबकि दसवीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र रितेश कुमार द्वितीय स्थान राजन कुमार व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा मौसम कुमारी को क्रमशः डिक्शनरी, लुसेंट का जीएस व डायरी देकर प्रोत्साहित  प्रोत्साहित किया।

Post a Comment

0 Comments