( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा स्थानीय एसएसबी 51 बटालियन सोनबरसा कैंप के जवानों ने मंगलवार के दोपहर चारपहिया वाहन में भारी मात्रा में गंजा के साथ एक तस्कर को पकड़ने में सफलता पाई है पकड़े गए तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के सोनबरसा वार्ड नंबर 2 निवासी लाल बहादुर महतो के पुत्र जीतेन्द्र महतो के रुप में की गई है. कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर बाबू सिंह साहब के नेतृत्व में आरक्षी मनीष कुमार व विपुल कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर पिलर संख्या 323/13 सोनबरसा वार्ड नंबर 2 के समीप तस्कर अपने सेन्ट्रो कार डीएल 2सी एडी 9688 से तस्कर सीतामढ़ी के तरफ जा रहा था
उसी बीच पहले से घाट लगाएं जवानों ने गाड़ी को रोककर तलाशी ली तो लाल रंग के प्लास्टिक में 30 किलो ग्राम गंजा बरामद किया गया. कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर बाबू सिंह साहब ने गंजा व चारपहिया वाहन सहित तस्कर को स्थानीय थाने के हवाले किया गया. थाना अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि गंजा व सेन्ट्रो कार को जब्त करते हुए तस्कर के विरुद्ध मादक द्रव्य एवं मनोतेजक पदार्थ अधिनियम धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
0 Comments