Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

आखिर सुरसंड के युवक ने क्यों लगा ली पेड़ में लटक के ....

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) कन्हमां में पेड़ से लटका मिला सुरसंड के युवक का शव - बेला थाना क्षेत्र के कन्हमां गांव में भारत नेपाल सीमा से सटे एक बगीचा में आम के पेड़ से लटके एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सुरसंड थाना क्षेत्र के मलाही गांव निवासी मानिक मंडल के 45 वर्षीय पुत्र रामसागर मंडल के रूप में हुई है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया है। थानाध्यक्ष कुमार प्रभाकर ने बताया कि मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है। स्वजनों की ओर से अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।

आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक रामसागर रविवार को कन्हमां गांव स्थित अपने मौसी के घर आया था। सोमवार की सुबह बॉर्डर से सटे बगीचा में उसका शव फंदे से झूलता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Post a Comment

0 Comments