Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बनरझुला ग्रामीण बीएमसी संचालक संजीव राय के केंद्र पर ग्रामीण विपणन का शुभारंभ


 ( Prime news reporter} सोनबरसा प्रखंड क्षेत्र के बनरझुला ग्रामीण बीएमसी संचालक संजीव राय के केंद्र पर ग्रामीण विपणन का शुभारंभ तिमूल के अध्यक्ष सुशीला देवी तथा प्रबंध निदेशक फूल कुमार झा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित व फीता काटकर किया गया.इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में हर घर मे सुधा का उत्पाद को उपलब्ध कराना है.इस मौके पर तिमूल के प्रबंध निदेशक श्री झा ने बताया कि शादी-ब्याह , पुजा , तिलकोत्सव श्राद्ध  में ग्रामीण बल्क कूलर के माध्यम से सभी समितियों के सदस्यों तथा आमजनों को आसानी से दुध, मिठाई,दही , पनीर पेड़ा ,लस्सी ,घी, आदि की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकें.बल्क कूलर से जुड़ी करीब 125 समितियां इससे लाभान्वित होगी जिसमें प्रखंड क्षेत्र के बीस पंचायत व परिहार प्रखंड के अठाईस पंचायतों क आमजन की सुविधा पूर्वक सभी डेयरी उत्पाद घर तक पहुंचाया जाएगा.।ग्रामीण विपणन के दिशा में एक क्रांतिकारी कदम हो सकता है.

इस अवसर पर तिमूल के पूर्व अध्यक्ष राम संजीवन प्रसाद यादव,सहायक महा प्रबंधक परवेज असलम,विपणन प्रभारी रूपेश कुमार,सहायक संग्रहण प्रभारी अवधेश कुमार, निदेशक मंडल सदस्य श्यामनंदन राय,सीताराम राय,नंद किशोर राय, देवनंदन साह,दुग्ध शीतक केंद्र प्रभारी मोहन राय,क्षेत्रीय विपणन प्रभारी अरुण कुमार, पथ प्रभारी मोहन प्रसाद यादव ,चुल्हाई राय,मयूरवा पश्चिमी दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति ltd सचिव डॉ  नरेश कुमार सिंह,अरुण पूर्वे,सीताराम पूर्वे,राजदेव राय समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments