Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

विवाहिता की ह.. त्या । मचा को। हराम

 


चोरौत. थाना क्षेत्र के बररी बेहटा पंचायत के बररी में एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. मृतका बररी गांव निवासी सोनू पासवान की पत्नी अनीता देवी बतायी गयी है. विवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. इस मामले में विवाहिता के मायके वालों ने दहेज में डेढ़ लाख रुपए एवं बाइक नहीं देने पर हत्या कर शव को आनन-फानन में जलाने का आरोप लगाया है.घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर हत्या के आरोपी सोनू कुमार पासवान को गिरफ्तार कर थाना ले आया. मृतका के पिता बथनाहा थाना क्षेत्र के योगवाना गांव निवासी शम्भू पासवान के फर्द व्यान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. मृतका के पिता ने अपने फर्द व्यान में बताया कि मृतिका अनीता देवी सात वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के बररी गांव निवासी सुकिन्द्र पासवान के पुत्र सोनू पासवान से प्रेम विवाह किया था. जिसमें तीन वर्ष की बेटी भी है.

प्रेम विवाह के कारण कुछ दिनों तक दोनों परिवारों के बीच अच्छा संबंध नहीं रहने के कारण आना जाना नहीं था. बाद में दोनों परिवारों में सामंजस्य हो जाने पर आना जाना शुरू हो गया. कुछ दिनों के बाद दहेज को लेकर पति पत्नी के रिश्ते में खटाश आने लगा. जिसके कारण मेरी बेटी पर दहेज में डेढ़ लाख रुपया एवं बाइक लाने को लेकर दबाव बनाते हुए मारपीट शुरू कर दिया गया. जिसे लेकर कई बार समझाया भी गया.फिर भी  दामाद सोनू पासवान द्वारा दहेज नहीं लाने पर जान से मार देने एवं छोड़ देने की धमकी देते हुए मारपीट किया जाने लगा. आज रविवार को 9 बजे दिन में फोन आया कि उसकी पुत्री को दामाद सोनू पासवान एवं उसके पिता सुकिन्द्र पासवान ने मारकर फुलबरी चौड़ में जला दिया है. सूचना पर जब अपने परिवार के साथ पहूंचा तो देखा की पुत्री अनीता का शव जल रहा है.

इसकी सूचना स्थानीय थाना को दिया. इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन ने बताया कि सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचकर मृतिका के हत्या में शामिल आरोपित पति सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. एवं मृतिका के पिता के फर्द व्यान पर  प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Post a Comment

0 Comments