बाजपट्टी : दिनाँक 14 मई, 2025 को बनगाँव वार्ड नो 8 मे जन सुराज पार्टी के भावी विधानसभा प्रत्याशी अजीत फौजी के आवास पर जन सुराज पार्टी बिस्तार कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। जिसमे जन सुराज ज़िला स्तरीय कई अधिकारी शामिल हुए।
ज़िला अध्यक्ष तनवीर अली खान, ज़िला संयोजक नीतीश कुमार पिंटू, प्रखण्ड अध्यक्ष अशोक कुमार यादव, जन सुराज नेता जटा शंकर अत्रे, बाजपट्टी विधानसभा प्रभारी संतोष कुँवर, जन सुराज नेता ज्ञानवर्धन सिंह, अनुमंडल उपाध्यक्ष शामिल हुए। यह सभा अजीत फौजी भावी विधानसभा प्रत्याशी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। जिसमे ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। भ्रस्टाचार, शराबबंदी सहित जन सुराज पार्टी के महत्वपूर्ण 5 मुद्दों पे चर्चा हुई।
अजीत फौजी
भावी विधानसभा प्रत्याशी,
बाजपट्टी (27) (सीतामढ़ी)
0 Comments