बाजपट्टी : प्रखंड के पचरा निमाही स्थित महमदपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर उरन्त मंडल के पुत्र बिंदेश्वर मंडल 35 वर्ष की मौत ट्रांसफार्मर से करंट लगने की वजह से हो गई. प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि वह ट्रांसफार्मर के पास से गुजर रहा था तभी अचानक ट्रांसफार्मर ने उसे ऊपर की तरफ खींच लिया.
यह बहुत ही दर्दनाक घटना थी. देखते ही देखे उसका दाहिना हाथ है जल गया और उसकी मौत वहीं पर हो गई. देखने के लिए हजारों की भीड़ उमर गई. उसकी पत्नी संचु देवी का रो रो कर बुरा हाल है. वही उसके पीछे अर्जुन मंडल एवं तपन मंडल दो पुत्र तथा फूल कुमारी एक पुत्री रह गई है. इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय थाना से एसआई राम नारायण प्रसाद वहां पहुंचे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
#LIVECITIES #NEWS1HINDUSTAN #CITYNEWS #SAMACHAR #NEWS #VIRAL #BLOGNEWS #NEWSBIHARTIMES #SITAMARHILIVE #NEWS18 #BBCAAPTAK #BNPU #ANINEWS #SITAMARHITIMES #SAMARTHTIMES #BAJPATTIINKHABAR #SALMANSAGAR #99BIHAR #SITAMARHIPRIMENEWS #BAJPATTI
#dhamalindianews #puprinews
0 Comments