( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर ) सोनबरसा थाना क्षेत्र के पुरन्दाहा राजबाड़ा पुर्वी पंचायत स्थित रजवाड़ा गांव में शनिवार के दोपहर बिजली के शॉट शर्किट से एक किराना दुकान में आग लगने से लाखों के सामान सहित रंजीत साह की 5 वर्षीय पुत्री रिया भारती की मौके पर ही मौत हो गई . जबकि दरेश साह के 12 वर्षीय शिवम कुमार झुलस गया है.जहां बेहतर इलाज हेतु सीतामढ़ी रेफर किया गया है.घटना का कारण घर के ऊपर से बिजली के गुजरने वाली तार में शार्ट सर्किट बताया गया हैं.इससे आग लग गई आग की लपट देख कर ग्रामीणों ने बिजली विभाग को फोन कर सप्लाई कटवा दिया .वंही सूचना पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी पहुँची .
जबतक दुकान में रखे किराना सामान जल कर खाक हो गया था.मौके पर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ,पुअनि धीरज कुमार व शस्त्र बल के साथ पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया.वंही घायल शिवम कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया हैं।घटना के बाद गाँव में गमगीन माहौल है. मृतक रिया दो भाई बहन में बड़ी है और मां बंधन देवी का रो रो कर बुरा हाल है
0 Comments