( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)
बाजपट्टी दफादार चौकीदार संघ के जिला सचिव सूरज कुमार अपने संघ के चौकीदारों के साथ मिलकर मंगलवार को बाजपट्टी विधायक मुकेश कुमार यादव के पास पहुंचे. उन्होंने 21 जुलाई से शुरू होने वाले सत्र में विधानसभा में उनकी मांगों को उठाने का सादर अनुरोध किया. चौकीदार एवं दफादार के आश्रितों को सरकार अभी नौकरी नहीं दे रही है.
25 फरवरी 2023 को देव मुनि पासवान बनाम बिहार सरकार के केस में हुए निर्णय के आधार पर इस आश्रितों के नौकरी को समाप्त कर दिया गया. इसको लेकर सभी चौकीदार एवं दफादार में अराजकता व्याप्त है. श्रीमान विधायक से बिहार विधानसभा के सत्र में इस आवाज को उठाने और सरकार तक उनकी मांग पहुंचने की सिफारिश की है.
0 Comments