( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर ) बेलसंड-थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड नं 07 स्थित आम के बागीचे से एक 09 वर्षीय बालक का शव टुकड़े में पाया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम को नगर पंचायत के वार्ड नं 07 निवासी मो शमीम ने गांव के ही ट्रैक्टर चालक मो मुमताज को बागीचे की जुताई करने अपने 09 वर्षीय पुत्र साजिद के साथ भेजा था बागीचे की जुताई के समय वह नौ वर्षीय बालक भी ट्रैक्टर पर बैठा था
इसी बीच वह ट्रैक्टर में लगे रोटावेटर के नीचे गिर गया जो ड्राइवर ने नही देखा और बागीचे की जुताई करता रहा बच्चे का शरीर अनगिनत टुकड़े में बट गया जब उसे इस बात की जानकारी हुई तो वह ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव के टुकड़े को इक्कठा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इधर मृतक की दादी मोमिना खातून ने थाने में आवेदन देकर ट्रेक्टर चालक मुमताज उर्फ छोटे और खालिद पर अपने पोते के हत्या करने का आरोप लगाया है।



0 Comments