डीएम द्वारा सीएचसी का निरीक्षण
बाजपट्टी : जिलाधिकारी रिची पांडेय के द्वारा मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजपट्टी का निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में उन्होंने चिकित्सकों की उपस्थिति, एएनएम, पारा मेडिकल स्टाफ व स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति रोस्टर का जांच किया। जांच के क्रम में डॉक्टर राजीव रंजन चौरसिया अनुपस्थित पाए गए।
जिलाधिकारी द्वारा उनका वेतन स्थगित रखने का निर्देश दिया गया।साथ जिलाधिकारी द्वारा प्रसव पूर्व जांच कक्ष, प्रसूति विभाग, जनरल ओपीडी, एक्स-रे रूम, परिवार नियोजन परामर्श कॉर्नर, इमरजेंसी वार्ड व एमसीएच विंग का भी निरीक्षण किया।
आवश्यक दावों की उपलब्धता की भी जांच की गई। निरीक्षण में साफ- सफाई की स्थिति संतोषजनक पाया गया। उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप प्रसव की संख्या की जांच की ।मानक के अनुरूप सभी मरीजों को आवश्यक दवाएं देने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य सुविधाए, दवा वितरण कक्ष, दवा स्टोर, टीकाकरण कक्ष, जांच केंद्र, महिला पुरुष वार्ड व ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण किया गया।
डीएम ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि आमजन को स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिले।अस्पतालों में स्वच्छता, दवा उपलब्धता, आवश्यक जांच की सुविधा एवं मानवीय व्यवहार अनिवार्य है। इसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब नियमित रूप से स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता की समीक्षा की जाएगी।संबंधित पदाधिकारी निर्धारित मानकों के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित करें। मौके पर डॉक्टर जेड जावेद, डीसीपी दिनेश कुमार , डीपीएम आसित रंजन उपस्थित थे।




0 Comments