Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाजपट्टी के दो बाइक चोरी की प्राथमिकी ।

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर ) बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के हसनपुर बरहरवा गांव निवासी मो संजूर ने अपने मोटरसाइकिल चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना 8 नवंबर की है जब वह अपनी मोटरसाइकिल लगाकर अपने ही गांव के बाजार के पास सब्जी लाने गया. जब वह लौट कर आया तो उसकी मोटरसाइकिल वहां नहीं थी. गाड़ी का नंबर बीआर 06 बीएस 6443 है. घटना का अनुसंधान एसआईकुणाल कुमार कर रहे हैं....



बाजपट्टी : पुपरी थाना क्षेत्र के गंगटी गांव निवासी अफरीदी खान ने अपने ग्लैमर मोटरसाइकिल के चोरी की प्राथमिक की दर्ज कराई है. घटना 8 नवंबर की है जब वह बाचोपट्टी नरहा हाई स्कूल के पास आया था. गाड़ी लगाकर कुछ काम करने गया. 4:00 बजे आया तो उसने देखा कि उसकी गाड़ी वहां नहीं है. गाड़ी का नंबर बी आर 30 एल 2031 है घटना का अनुसंधान एएसआई संतोष सिंह कर रहे हैं.



Post a Comment

0 Comments