Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बीडीओ साहब पूल बना दीजिये न त किसी की जान चल जाई ....

 


बाजपट्टी के पटदौरा का यह पूल टूटे करीब एक वर्ष होने को है। बाजपट्टी से रायपुर बाजार के रास्ते पटदौरा पंचायत होते हुए यह रास्ता सुरसंड के माध्यम से नेपाल को जोड़ती है. इस पुल के टूटने से सभी गाड़ियों को करीब 5 किलोमीटर की दूरी तय करके इस पुल के उसे पर जाना पड़ता है. इस विषय में ( बर्री फुलवरिया पंचायत ) रायपुर जगन्नाथ के मुखिया राजेश दास ने ऊपर के पदाधिकारी से बात करने के बारे में बताया... 


लेकिन अभी तक किसी प्रकार का निदान  नहीं हो पा रहा है...  यह पुल इस कदर जानलेवा है कि कुछ दिनों पहले रात के समय में एक परिवार इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. इस रास्ते में ठंड की धुंध के समय आने जाने वाले लोगों को जान जाने का भी खतरा है. स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से अपील करते हैं कि इसे जल्द से जल्द ठीक कराया जाए... तीन पहिया वाहन, चार पहिया वाहन तो छोड़िए सायकल से स्कूल जाने वाले लड़के लड़कियों को भी गिरने का खतरा है.. 

Post a Comment

0 Comments