BIG BREAKING - पटना: दो IAS पर ED का शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग जांच तेज
बिहार कैडर के IAS योगेश कुमार सागर (2017 बैच) और अभिलाषा कुमारी शर्मा (2014 बैच) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दोनों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच तेज करते हुए बिहार सरकार की विशेष सतर्कता इकाई (SVU) से औपचारिक रूप से FIR दर्ज करने का अनुरोध किया है। FIR के बाद ED PMLA के तहत अपना ECIR दर्ज कर सकेगी।
आरोप है कि दोनों अधिकारियों ने सेवाकाल में अवैध रिश्वत और मनी लॉन्ड्रिंग जैसी गतिविधियों में लाभ उठाया। ED के 5–6 पेज के पत्र में ‘रिशु श्री’ नाम की कंपनी द्वारा अधिकारियों को अनुचित लाभ देने का उल्लेख है।
सबसे बड़ी बात: IAS योगेश कुमार सागर की ऑस्ट्रिया यात्रा का करीब 15 लाख रुपये खर्च कथित तौर पर इसी कंपनी ने उठाया था।
सागर फिलहाल समाज कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव हैं।
दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की ओर कदम तेज।



0 Comments