समाहरणालय, सीतामढ़ी
जिला जनसम्पर्क कार्यालय
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक – 28/11/2025
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत 10 लाख महिलाओं को 1000 करोड़ रुपये की राशि का किया अंतरण
सीतामढ़ी की 24,215 महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की सहायता राशि प्राप्त
सीतामढ़ी जिले में अब तक 480395महिलाओं के खाते में राशि अंतरित की गई।
माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी द्वारा आज वर्चुअल माध्यम से राज्य की 10 लाख लाभुक महिलाओं के खातों में ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ अंतर्गत 10 हजार रुपये प्रति लाभुक की दर से कुल 1000 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई।
पटना में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में जिला स्तरीय समारोह के दौरान सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में जिले के वरीय पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में लाभुक महिलाएँ उपस्थित रहीं और मुख्यमंत्री जी के संबोधन को सुना।
सीतामढ़ी जिले की 24,215 महिलाओं को आज की किश्त के रूप में 10,000 रुपये की राशि उनके बैंक खातों में प्राप्त हुई। महिलाओं के चेहरों पर प्रसन्नता साफ झलक रही थी तथा उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।
माननीय मुख्यमंत्री जी ने अपने संबोधन में बताया कि इस योजना की शुरुआत 26 सितंबर 2025 को की गई थी। तब से लेकर अब तक राज्य की डेढ़ करोड़ से अधिक महिलाएँ इस योजना का लाभ प्राप्त कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है।
उन्होंने कहा कि योजना के तहत प्रत्येक परिवार की एक महिला को 10,000 रुपये की प्रारंभिक सहायता दी जा रही है। इसके बाद उनके उद्यम के आकलन के उपरांत 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह योजना महिलाओं के सशक्तिकरण, परिवार की आर्थिक मजबूती तथा प्रदेश के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
लाभार्थी महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि जीविका एवं सरकार की योजनाओं ने उन्हें आत्मनिर्भर बनने का रास्ता दिखाया है। उन्होंने कहा कि पहले वे आर्थिक रूप से दूसरों पर निर्भर थीं, लेकिन अब वे स्वयं का उद्यम शुरू कर परिवार का सहारा बन रही हैं।
इस मौके पर जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा:
“मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला रही है। आज सीतामढ़ी की 24 हजार से अधिक महिलाओं को सहायता राशि मिली है, जिससे वे अपने रोजगार और उद्यम की दिशा में एक सशक्त कदम बढ़ा सकेंगी। जिला प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता के साथ सुनिश्चित करेगा कि प्रत्येक पात्र महिला तक इस योजना का लाभ पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से पहुँचे। हमारा लक्ष्य है कि सीतामढ़ी की महिलाएँ न केवल आत्मनिर्भर बनें बल्कि अपने परिवार और समाज की आर्थिक प्रगति की अग्रदूत भी बनें।



0 Comments